रेसलर विनेश फोगाट (Viensh Phogat) ने कुश्ती संघ (WFI President) के अध्यक्ष और कोच (Coach) के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर (Delhi Jantar Mantar) पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत कई रेसलर (Wrestling Protest) धरने पर बैठे. इस दौरान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आरोप लगाया कि महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (WFI President) ने कई लड़कियों का उत्पीड़न किया है.
indian wrestler protest, indian wrestler protest at jantar mantar, jantar mantar indian wrestler protest, indian wrestler protest at jantar mantar dharna, vinesh phogat protest at jantar mantar, vinesh phogat wfi, olympian vinesh phogat, vinesh phogat latest news, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi, वन इंडिया हिंदी
#vineshphogat #bajrangpunia #saksheemalikkh